Wednesday, February 14, 2024

MKS, CGS and FPS Unit System, SI Unit

मात्राको की प्रचलित प्रणालिया

1 MKS प्रणाली :- MKS प्रणाली में द्रव्यमान को kg किलोग्राम , दूरी को m मीटर में तथा समय को सेकेण्ड में मापा जाता था |
MKS प्रणाली को SI प्रणाली (International Standard Unit) में रूपांतरित कर दिया गया |


2. FPS : FPS प्रणाली में द्रव्यमान को पाउंड (Pound) तथा दूरी को फुट (Feet) तथा समय को second में मापा जाता था |

3. CGS प्रणाली :- CGS प्रणाली में द्रव्यमान को g ग्राम , दूरी को cm सेंटीमीटर तथा समय को second में मापा जाता था |

भौतिक राशि किसे कहते हैं। यह कितने प्रकार की होती हैं।
मात्रक एवम मात्रको के प्रकार
गति और गति के प्रकार

No comments: